सुल्तानपुर (Sultanpur news) में ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी पुलिसकर्मी (UP Police) को सोते हुए पाए जाने के बाद उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. अब उसके द्वारा लिखित में दिया गया स्पष्टीकरण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जो भी इसे पढ़ रहा है वो दंग है. दरअसल ट्रेनी हेड कॉन्स्टेबल ने ट्रेनिंग के दौरान क्लासरूम में सोने की वजह हैवी डाइट को बताया. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने खाने में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाया था जिससे उसे नींद आ गई.
ADVERTISEMENT
बीते सोमवार को क्लॉस के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते पाए गए थे. पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से सवाल किया था कि 10 अक्टूबर को क्लॉसरूम चलते समय आप सोते हुए पाए गए. यह कृत्य ट्रेनिंग सेंटर की मर्यादा को तार-तार करता है. यह घोर लापरवाही का प्रतीक है. इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दें. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में जो लिखा उसे पढ़कर सभी हतप्रभ रह गए.
उन्होंने लिखा कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए थे. उन्हें यहां पहुंचने में काफी परेशानी हुई और वे थके-हारे शाम तक पीटीसी पहुंचे थे. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव का कहना था कि शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण उनका पेट नहीं भरा था, इसलिए सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खा लिया. इसके चलते उन्हें सुस्ती छा गई और वे सो गए.
राम शरीफ ने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की मांग की थी. आपको बता दें कि 97 बैच के हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव बीते 10 अक्टूबर 22 को लखनऊ से सुल्तानपुर के दादूपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आये थे. जिसके बाद ये पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया.
इस मामले में डीएसपी ट्रेनिंग लल्लन यादव का कहना है कि “पत्र के वायरल होने के बाद राम शरीफ की पेशी हुई थी जिसपर उन्होंने लिखित में दिया है कि उनकी पेशी हुई है. वो खुद ही लिखकर दिए हैं कि हमारे नाम को बदनाम किया जा रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. ये मैसेज जो वायरल हुआ है जो गलत हुआ है. किसी ने मजाक में किया है.”
डीएसपी आगे कहते है कि “वायरल कोई हंसी मजाक में किया है ऐसी कोई बात नही है उसकी जांच करा ली गयी है. मैं खंडन कर रहा हूं कि इस तरह की कोई बात नहीं है. हम लोग इस वायरल पत्र का जवाब अपने एडीजी ट्रेनिंग को लिखकर देंगे.”
राम शरीफ के इस पत्र पर अधिकारी चाहे जो जवाब दें, लेकिन इस पत्र की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार जारी है.
गोरखपुर: दीवान ने अपने ही थाने से 17 मोटरसाइकिलें करा दी चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ADVERTISEMENT