Meerut News: मेरठ में मंगवलार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दरअसल, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर थाना इंचोली स्थित धनपुर में रहने वाले एक संयुक्त परिवार की कार की टक्कर बस से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, कार में धनपुर निवासी 2 भाइयों का परिवार बैठा हुआ था, जो खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था. बता दें कि गाड़ी में 8 लोग बैठे थे, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
एक भाई का परिवार रह गया था मेरठ में
आपको बता दें कि इस परिवार में तीन भाई थे- नरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव और जितेंद्र यादव. इनमें दो के परिवार गांव में रहकर खेती का काम करते थे जबकि एक भाई की हार्डवेयर की दुकान थी. तीनों ही भाइयों के दो-दो बच्चे हैं. बता दें कि दो भाइयों का परिवार आज गाड़ी में सवार होकर खाटू श्याम की यात्रा के लिए निकला था, जबकि तीसरे भाई जितेंद्र यादव का परिवार मेरठ में ही रह गया था. वहीं, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है और हर तरफ इसी घटना की चर्चा है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
आपको बताते चलें कि मृतकों में नरेंद्र यादव s/o जयपाल उम्र 42 साल, अनीता w/o नरेंद्र यादव उम्र 38 साल, दीपांशु यादव s/o नरेंद्र यादव उम्र 17 साल, हिमांशु s/o नरेंद्र यादव 11 साल, बबीता यादव w/o धर्मेंद्र यादव 30 साल, परी d/o धर्मेंद्र यादव 10 साल के नाम शामिल हैं. वहीं, धर्मेंद्र यादव और कार्तिक फिलहाल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT