Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. अमरोहा के जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद की ओर जा रही इनोवा आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग छह बजे दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गयी जिससे यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, उसमें सवार तीन लोग अंदर ही फंसे रह गए.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका. कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में कार चालक अरहान (22), शोएब उर्फ जमील खान (60) तथा उसकी पत्नी अफरोज बेगम (58) शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर दिल्ली दिशा से आ रही एक कार गजरौला में हाईवे रिसोर्ट के सामने बने ओवर ब्रिज पर ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. हादसे में कार सवार आगे बैठे दोनों लोगों और पीछे बैठी महिला की मौत हो गई है.
नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कई सेकेंड तक कांपी धरती
ADVERTISEMENT