Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao News) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. उन्नाव में विशेष समुदाय के युवक ने मंदिर में घुसकर श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे 3 श्रृद्धालु घायल हो गए. वहीं अचानक से हुए हमले से लोगों में हड़कंप मच गया. सिरफिरे युवक की हमले की तस्वीरें मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि युवक किस तरह से हमला कर रहा है.
ADVERTISEMENT
युवक ने मंदिर में घुसकर मचाया कोहराम
बता दें कि ये पूरा मामला उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में स्थित ऐतिहासिक बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का है. बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दूसरे समुदाय के एक सिरफिरे युवक ने लोगों पर धावा बोल दिया. युवक द्वारा अचनक मन्दिर में आए श्रद्धालुओं पर डंडे से हमले में तीन श्रद्धालु घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. नाराज लोगों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जाम प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ट्रैफिक जाम को खुलवाया है.
हमला कर कई श्रद्धालुओं को किया घायल
वहीं मंदिर में तैनात पीएसी जवानों ने किसी तरह हमलावर को काबू किया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर ने अपना नाम जावेद पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ बांगरमऊ बताया है. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि, ‘थाना बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत बोधेश्वर मंदिर में एक युवक ने श्रद्धालुओं पर डंडों से हमला कर दिया. मंदिर परिसर में हुए इस हमले को लेकर थाना बांगरमऊ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.’
ADVERTISEMENT