उन्नाव रेप पीड़िता ने अब अपनी मां-बहन और चाचा के खिलाफ ही करवाया केस दर्ज, आखिर क्या है मामला

संतोष शर्मा

• 04:29 AM • 05 Nov 2023

6 साल पहले हुए माखी कांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. यहां भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सिंगर पर रेप का आरोप लगा था, जिससे यूपी की सियासत में भूचाल आ गया था. अब पीड़िता ने अपने ही परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

उन्नाव रेप पीड़िता ने अब अपनी मां-बहन और चाचा के खिलाफ ही करवाया केस दर्ज, आखिर क्या है मामला

उन्नाव रेप पीड़िता ने अब अपनी मां-बहन और चाचा के खिलाफ ही करवाया केस दर्ज, आखिर क्या है मामला

follow google news

Unnao News: 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए माखी कांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सिंगर पर रेप का आरोप लगा था, जिससे यूपी की सियासत में भूचाल आ गया था. अब इस केस की पीड़िता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल उन्नाव रेप पीड़िता ने अब अपनी ही मां, बहन और चाचा के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने अपनी मां-बहन और चाचा पर प्रताड़ित करने और सरकार द्वारा दी गई रकम को हड़पने का आरोप लगाया है. उन्नाव के माखी थाने में ही पीड़िता ने अपनी मां-बहन और चाचा समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 

अपनी ही मां-बहन और चाचा पर लगाया आरोप

दरअसल भाजपा विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने अब उन्नाव के माखी थाने में अपनी ही मां, बहन, चाचा और एक अन्य महिला दोस्त के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है. दर्ज कराई गई एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह गर्भवती है और इस हालत में उसके अपने ही परिजन उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

परिजनों से है जान का खतरा

पीड़िता का कहना है कि उसकी और उसके पति की जान को खतरा पैदा हो गया है. मां और चाचा ने मिलकर उसे दी गई सारी सरकारी सहायता को हड़प लिया है. पीड़िता का आरोप है कि तिहाड़ जेल में बंद उसके चाचा ने  उसकी मां के साथ मिलकर सरकार व तमाम गैर सरकारी संगठनों के द्वारा उसे मिली आर्थिक मदद की रकम और सरकारी मकान, सब कुछ हड़प लिया है.

पीड़िता का कहना है कि जब उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया, तब वह नाबालिग थी और उसके चाचा ही उसके केस की पैरवी कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान चाचा ने ही अपनी महिला मित्र के माध्यम से उसे मिलने वाली आर्थिक रकम को अपने परिवार के खाते में ट्रांसफर करवा दिया था.

‘मां और बहन भी धमका रहे हैं’

पीड़िता का कहना है कि अब जब उसे पैसे चाहिए तो उसकी मां, बहन और चाचा उसे धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने अपनी मां पर ये भी आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी हैं और उनकी राजनीतिक पहुंच भी है. उसे जान का खतरा है. पीड़िता का कहना है कि उसके चाचा भी अपराधी हैं. ऐसे में वह दर-दर भटकने के लिए मजबूर है. उसे और उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 406, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp