पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दौड़ा मंत्री संजय सिंह गंगवार का काफिला, नियमों की उड़ाई धज्जियां

संतोष शर्मा

08 Dec 2024 (अपडेटेड: 08 Dec 2024, 06:21 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और पीलीभीत के विधायक संजय सिंह गंगवार का काफिला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर गाड़ियों के साथ घूमते हुए देखा गया.

sanjay singh gangwar

sanjay singh gangwar

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और पीलीभीत के विधायक संजय सिंह गंगवार का काफिला पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर गाड़ियों के साथ घूमते हुए देखा गया. इस दौरान काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस के वाहन शामिल थे, जो कि जंगल के नियमों का उल्लंघन है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो 7 दिसंबर का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

सामने आया वीडियो

यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है, जिसमें कारों का काफिला जंगल में घूम रहा है. काफिले के आगे पुलिस की गाड़ी चल रही है. माना जा रहा है कि यह काफिला पीलीभीत के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का है. इस घटना ने पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है, क्योंकि टाइगर रिजर्व के नियमों का उल्लंघन स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक, जंगल के भीतर काफिले के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद मंत्री का काफिला जंगल में घूमता पाया गया, जिससे टाइगर रिजर्व के कई नियमों का उल्लंघन हुआ. इस मामले पर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है.

मामले की होगी जांच

मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि, 'यह घटना उनके संज्ञान में नहीं थी, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है. सरकार इस मामले की जांच करवाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' मंत्री संजय सिंह गंगवार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

    follow whatsapp