अमरोहा: मतदान से पहले सभासद प्रत्याशी पर हमला, इलाज के दौरान मौत, परिजन ने लगाया ये आरोप

बीएस आर्य

05 May 2023 (अपडेटेड: 05 May 2023, 11:01 AM)

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में इस समय नगर निकाय चुनाव जारी है, गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं पहले चरण के…

UPTAK
follow google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में इस समय नगर निकाय चुनाव जारी है, गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रत्याशी की पीटकर हत्या कर दी गई. अमरोहा में सभासद प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दूसरे प्रत्याशियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें...
 सभासद प्रत्याशी पर हमला

बता दें कि अमरोहा के हसनपुर नगर पालिका के वार्ड 14 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी मधुसूदन भुर्जी (48) पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हुए मधुसूदन को परिजनों ने दिल्ली जीबी पंत अस्पताल ले गए. जहां पर इलाज के दौरान 4 मई की रात को मधुसूदन की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत के भाई ने दूसरे प्रत्याशी और एक ड्राइवर पर हमला करने का आरोप लगाया है.

 परिजन ने लगाया ये आरोप

मृतक के भाई विनोद ने बताया कि, ‘बुधवार की रात वह ब्लॉक कॉलोनी में अपने वार्ड के एक समर्थक से मिलने उसके घर गए थे. वहां से लौटते समय उन पर हमला किया गया.’वहीं इस मामले पर यूपी तक को अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि, ‘थाना हसनपुर में मृतक के भाई द्वारा एक तहरीर दी गई है. जिसमें नामजद अभियुक्त पंकज द्वारा इनके भाई मधुसूदन के साथ मारपीट और वाद-विवाद का आरोप लगाया गया है. मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जो मधुसूदन की मृत्यु हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp