उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने शराबी को तंबाकू नहीं दी. घटना आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की है, जहां एक सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. शराब पी रहे युवक को टोकना सब्जी विक्रेता के लिए जानलेवा बन गया. मामूली बात से शुरू हुआ विवाद कहासुनी में बदल गया.
ADVERTISEMENT
थोड़ी सी कहासुनी के बाद आरोपी ने सब्जी विक्रेता की ठेल से ही चाकू उठाकर उसके सीने में मार दिया. सब्जी विक्रेता को अस्पताल ले जाने पर वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे के चश्मदीद ने बताया कि रविवार रातको वह सब्जी विक्रेत अपने ठेले के पास खड़ा था, तभी आरोपी मनोज आया और खाने के लिए तंबाकू मांगी. सब्जी विक्रेता के मना करने पर मनोज ने उसे गालियां दी. सब्जी विक्रेता ने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों के इस कहासुनी होने लगी. कहासुनी धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और ताव में आकर मनोज ने सब्जी की ठेल से चाकू उठा लिया और सब्जी विक्रेता पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान चाकू रवि के सीने के पास जाकर लगा.
वार करने के बाद आरोपी मनोज मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में लोग सब्जी विक्रेता को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और वारदात को अंजाम देने वाले मनोज और उसके पिता रमेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है दोषियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हत्या की वारदात के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फतेहपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का डर्टी डांस, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT