IPS Raveena Tyagi News: 2014 बैच की आईपीएस रवीना त्यागी की गिनती उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में होती है. बता दें कि अब तक रवीना त्यागी कानपुर में डीसीपी (ट्रैफिक) के पद पर तैनात थीं. मगर शासन ने बीते दिनों प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उनका तबादला कर दिया था. रवीना को अब पुलिस अधीक्षक महिला और बाल सुरक्षा संगठन के पद पर नई तैनाती दी गई है. वहीं, रवीना त्यागी के तबादले के बाद कानपुर में विदाई के मौके पर एक महिला सिपाही ने एक गाना गाया. गाना गाने के बाद महिला सिपाही इमोशनल हो गईं, उनकी आंखें भर आईं, जिसके बाद रवीना ने उन्हें गले लगाया. महिला सिपाही ने जो गाना गाया था उसके लफ्ज कुछ इस प्रकार थे कि ‘सूना है मन…मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन.’ ऐसे जब चर्चा रवीना की हो रही है, तो आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी.
ADVERTISEMENT
कौन हैं रवीना त्यागी?
उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर 1987 को जन्मी रवीना मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर जिले की रहने वालीं हैं. कानपुर में मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले ‘रोमियों’ पर सख्त कार्रवाई करने वालीं रवीना ने गौतमबुद्ध नगर के एक कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. रवीना के पिताजी भी भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं और अभी मध्य प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं. रवीना के पिता भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीटेक करने के बाद रवीना ने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की थी. मगर यहां उनका मन नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बनाया और 2014 में यूपी कैडर में अपनी जगह बनाई.
रवीना का यह वीडियो हुआ था खूब वायरल
गौरतलब है कि कोरोनकाल के समय रवीना त्यागी अचानक से एक वृद्ध आश्रम में पहुंच गई थीं. यहां उन्होंने बुजुर्गों से बात करते हुए कहा था कि उन्हें अपने माता-पिता की याद आ रही थी, ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना यहां पर अपने माता-पिता ढूंढ लिए जाए. बता दें कि तब रवीना त्यागी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
ADVERTISEMENT