Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News) जिले में भरी सड़क पर कार में स्टंट करना दो कार चालकों को भारी पड़ा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इन दोनों कार चालकों के ऊपर 12 -12 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. जब कुछ युवक कार से चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र से गुजरते हुए कार में स्टंट कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
चलती कारों में स्टंट करना पड़ा भारी
दरअसल, बरसात का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के नौगढ़ इलाके में स्थित राज दरी देव दरी वॉटरफॉल पर पर्यटकों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. पिकनिक मनाने के लिए लोग राज दरी वाटरफॉल की तरफ जा रहे हैं. इसी क्रम में विगत 30 जून को दो कारों में सवार होकर कुछ युवक राजदरी- देवदरी वाटरफॉल की तरफ जा रहे थे.ज़ब यह युवक चकिया के सिकंदरपुर इलाके से गुजर रहे थे. तो इन्होंने कार में ही स्टंट करना शुरू कर दिया. दोनों कारों की खिड़कियों से यह लोग खुद को बाहर निकालकर कार में स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से जा रहे किसी वाहन चालक ने इन दोनों कारों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
उधर इस स्टंट के वीडियो के वायरल होने के बाद चंदौली पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने और यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में इन दोनों ही गाड़ियों पर 12 -12 हजार का जुर्माना लगा दिया.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रघुराज ( डिप्टी एसपी चकिया ) ने बताया कि, ‘चंदौली जिले के थाना क्षेत्र चकिया अंतर्गत दिनांक 30 जून 2023 को ग्राम सिकंदरपुर में चार पहिया वाहन में कुछ लड़कों द्वारा स्टंट किया जा रहा था और खतरनाक तरीके से वाहनों को चलाया जा रहा था.जो यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन है. प्रकरण चकिया पुलिस के संज्ञान में आते ही तत्काल थाना चकिया पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों वाहनों का 12-12 हजार रुपया चालान किया गया. इस मामले में आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है.’
ADVERTISEMENT