वाराणसी: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, मासूम गंभीर रूप से घायल

रोशन जायसवाल

• 08:17 AM • 04 Oct 2023

वाराणसी में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग मारे गए, जबकि एक मासूम…

UPTAK
follow google news

वाराणसी में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग मारे गए, जबकि एक मासूम के गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार के नंबर प्लेट के मुताबिक सभी पीलीभीत के रहने वाले थे. दुर्घटना ट्रक और कार में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हुई. दुर्घटना वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव के पास हाईवे पर हुई.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के कारखियांव में सुरही ग्राम सभा के पास कार और ट्रक में भीषण टक्कर से 8 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बनारस से पीलीभीत नंबर प्लेट की कार जा रही थी कि तभी ट्रक से टक्कर हो गई. पीलीभीत के रहने वाले सभी वाराणसी दर्शन पूजन के लिए आए थे और जौनपुर जा रहे थे, तभी ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई.

कार में सवार ड्राइवर सहित आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार मारुति अर्टिगा है, जिसका नंबर UK 07BE 4804 है. घटना बुधवार तड़के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मासूम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जाहिर किया है.

    follow whatsapp