चैंबर में फाड़े BHU की दलित महिला प्रोफेसर के कपड़े, अश्लील हरकत भी की गई? पूरा मामला जानें

रोशन जायसवाल

31 Aug 2023 (अपडेटेड: 31 Aug 2023, 01:24 PM)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बीएचयू की पत्रकारिता विभाग की दलित महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही…

BHU003

BHU003

follow google news

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बीएचयू की पत्रकारिता विभाग की दलित महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही विभाग के दो प्रोफेसर और दो छात्रों पर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला प्रोफेसर के आरोप काफी गंभीर हैं. उनका कहना है कि दलित होने के नाते उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश कर इस तरह की हरकत की गई है.

यह भी पढ़ें...

महिला प्रोफेसर की शिकायत के हिसाब से जानिए पूरा मामला

पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष दलित महिला प्रोफेसर के मुताबिक 22 अगस्त 2023 को दोपहर लगभग दो बजे उनके चेंबर में विभाग के ही दो छात्र और दो अध्यापक आए. उन्हें विभागाध्यक्ष के पद से हटाने की बात करने लगे और उनके साथ बदतमीजी करने के साथ मारपीट भी शुरू कर दी.

अश्लील हरकत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी की गई?

महिला प्रोफेसर ने FIR में लिखवाया है कि एक आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ अश्लील हरकत की. वहीं दूसरा आरोप मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था. एक तीसरे आरोपी ने उनपर लात और मुक्के चलाए. उनकी चीख-पुकार सुनकर पुहंचे लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर वे बच सकीं.

पुलिस ने महिला प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर SC-ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में लंका थाने में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि महिला प्रोफेसर के गंभीर आरोपों को लेकर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है.

    follow whatsapp