वाराणसी में महिला अफसर ने लड़की को मार दिया थप्पड़, वीडियो वायरल, जानिए ये दोनों कौन हैं

रोशन जायसवाल

10 Aug 2023 (अपडेटेड: 10 Aug 2023, 06:58 AM)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला अधिकारी अपनी हद भूल गईं और अपनी…

UPTAK
follow google news

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला अधिकारी अपनी हद भूल गईं और अपनी हनक में उन्होंने एक लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. लड़की को थप्पड़ मारने का ये वीडियो अब क्षेत्र और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. बता दें कि ये थप्पड़बाज महिला अधिकारी वाराणसी के सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी हैं.    

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव की बताई जा रही है. दरअसल यहां महिला अधिकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला अधिकारी और युवती के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच अचानक नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने लड़की को थप्पड़ मार दिया. ये देखते ही ग्रामीण भड़क गए. अब ग्रामीणों ने महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लड़की ने मांगी थी महिला अधिकारी से आदेश की कॉपी

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बनाकर अवैध रूप से रह रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी राजातालाब, मिर्जामुराद और कपसेठी के थानों की फोर्स लेकर मंगलवार को जमीन को कब्जा से मुक्त कराने पहुंची थी. इसी दौरान एक स्थान पर सामने वाले पक्ष ने नाराजगी जताई और महिला अधिकारी के एक्शन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. 

बताया जा रहा है कि इसी दौरान भीड़ में से एक लड़की निकलकर महिला अधिकारी के सामने आई और उनसे आदेश की कॉपी मांगने लगी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान महिला अधिकारी और लड़की के बीच कहासुनी और बहस हो गई. 

और जड़ दिया थप्पड़

वीडियो में दिख रहा है कि महिला अधिकारी नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अपना आपा खौ बैठी और उन्होंने सभी के सामने अचानक लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. ये देखते ही लड़की ने भी अपना बचाव करने की कोशिश की और महिला अधिकारी से भीड़ गई. इस दौरान आस-पास के ग्रामीणों ने महिला अधिकारी को घेरना शुरू कर दिया और वह सभी भड़क उठे. 

बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ते देख पुलिस ने वहां से जैसे-तैसे महिला अधिकारी को सुरक्षित निकाला और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई रोकनी पड़ी. वही ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से की है. ग्रामीणों की मांग है कि महिला अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है.

लड़की ने ये कहा

पीड़ित लड़की ने बताया कि, आज गांव में नापी होने वाली थी. मैंने नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी से पूछा कि आप मुझें पेपर दिखा दीजिए कि इसमें कब्जे के लिए कहा लिखा है. लेकिन मैडम ने मुझे थप्पड़ मार दिया और कहा कि अब मैं तुम्हें बताऊंगी कि क्या करना है. तुम लोगों को अपनी पावर दिखाऊंगी. पीड़ित लड़की का कहना है कि उसने सिर्फ अधिकारी से इतना पूछा कि इन पेपर्स में कब्जे के लिए कहा लिखा है. लड़की का कहना है कि अधिकारी की तरफ से कोई कागज नहीं दिखाए गए. बता दें कि फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. 

    follow whatsapp