Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) का सर्वे आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की इजाजत दे दी थी. सुबह से सर्वे का काम कर रही एएसआई की टीम ने नमाज के वक्त काम को रोक दिया. नमाज के समय छोटे-छोटे टुकड़ियों में बड़ी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी के बाहर पहुंच गए.
ADVERTISEMENT
नमाज पढ़कर संगीनों के साए में निकले नमाजी
कोर्ट के निर्देश पर ज्ञानवापी परिसर में ASI द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है. चुकी आज जुमे की नमाज भी थी लिहाजा 12:00 बजे के आसपास सर्वे का काम रोक दिया गया. इसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई. जुमा क़ी नमाज़ ख़त्म होने के बाद नमाजियों को संगीनों के साए में ज्ञानवापी परिसर से चौक थाने तक पहुंचाया गया. बता दें कि ASI सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर और विश्वनाथ मंदिर के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और लगातार रूट मार्च भी कर रहे हैं.
यूपी तक से बातचीत में नमाजियों ने साधी चुप्पी
इस दौरान जुमे का नमाज पढ़कर वापस आ रहे नमाजियों से यूपी तक की टीम ने बात चीत करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान किसी भी शख्स सर्वे को लेकर कुछ नहीं बोला. यहां तक कि ज़ब एक-दो लोगों ने रुक कर बात करने की कोशिश भी की तो वहां मौजूद एक मुस्लिम बोलने से मना कर दिया. जब हमने उस युवक से पूछा कि आखिर आप मना क्यों कर रहे हैं तो उसने भी कुछ नहीं बोला. हमने कुछ और नमाजियों से बात करने की कोशिश की लेकिन सभी ने चुप्पी साध रखी थी. यहां तक कि एक बुजुर्ग नमाजी ने तो यूपी तक के माइक पर हाथ भी मार दिया.
ADVERTISEMENT