ज्ञानवापी में ASI सर्वे के दौरान नमाज पढ़ने पहुंची भीड़, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

उदय गुप्ता

• 10:24 AM • 04 Aug 2023

Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) का सर्वे आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बीते…

UPTAK
follow google news

Varanasi News : ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) का सर्वे आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की इजाजत दे दी थी. सुबह से सर्वे का काम कर रही एएसआई की टीम ने नमाज के वक्त काम को रोक दिया. नमाज के समय छोटे-छोटे टुकड़ियों में बड़ी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी के बाहर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें...

नमाज पढ़कर संगीनों के साए में निकले नमाजी

कोर्ट के निर्देश पर ज्ञानवापी परिसर में ASI द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है. चुकी आज जुमे की नमाज भी थी लिहाजा 12:00 बजे के आसपास सर्वे का काम रोक दिया गया. इसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई. जुमा क़ी नमाज़ ख़त्म होने के बाद नमाजियों को संगीनों के साए में ज्ञानवापी परिसर से चौक थाने तक पहुंचाया गया. बता दें कि ASI सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर और विश्वनाथ मंदिर के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और लगातार रूट मार्च भी कर रहे हैं.

यूपी तक से बातचीत में नमाजियों ने साधी चुप्पी

इस दौरान जुमे का नमाज पढ़कर वापस आ रहे नमाजियों से यूपी तक की टीम ने बात चीत करने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान किसी भी शख्स सर्वे को लेकर कुछ नहीं बोला. यहां तक कि ज़ब एक-दो लोगों ने रुक कर बात करने की कोशिश भी की तो वहां मौजूद एक मुस्लिम बोलने से मना कर दिया. जब हमने उस युवक से पूछा कि आखिर आप मना क्यों कर रहे हैं तो उसने भी कुछ नहीं बोला. हमने कुछ और नमाजियों से बात करने की कोशिश की लेकिन सभी ने चुप्पी साध रखी थी. यहां तक कि एक बुजुर्ग नमाजी ने तो यूपी तक के माइक पर हाथ भी मार दिया.

    follow whatsapp