ज्ञानवापी केस: RSS नेता सुनील आंबेकर बोले, ‘आप कितने दिन किसी चीज को दबा कर रख सकते हैं?’

यूपी तक

• 03:53 AM • 19 May 2022

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच…

UPTAK
follow google news

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस मामले पर बुधवार को इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मामले में तथ्यों को सामने आने देना चाहिए और सत्य अपनी राह खोज ही लेता है.

यह भी पढ़ें...

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा,

“अभी ज्ञानवापी का विषय चल रहा है. उसमें तथ्य आ रहे हैं. मुझे लगता है कि तथ्यों को आने देना चाहिए सामने. वैसे भी सत्य अपनी राह को खोजता ही है, आप कितने दिन तक किसी चीज को दबा कर रख सकते हैं?”

सुनील आंबेकर

गौरतलब है कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य सोमवार को पूरा किया गया था. सर्वे के अंतिम दिन हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में एक शिवलिंग मिला है.

वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस दावे को गलत बताया था कि मुगल काल की तमाम मस्जिदों में वजूखाने के ताल में पानी भरने के लिए नीचे एक फव्वारा लगाया जाता था और जिस पत्थर को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा का ही एक हिस्सा है.

ज्ञानवापी: बीएचयू के केमिकल इंजीनियर ने माना कि प्रथम दृष्टया ये फव्वारा नहीं शिवलिंग है

    follow whatsapp