पिछले 28 दिनों से जारी ज्ञानवापी का सर्वे, अब ASI टीम ने कोर्ट से कर दी ये बड़ी मांग

संजय शर्मा

• 06:38 AM • 03 Sep 2023

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Case) श्रृंगार गौरी विवाद में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट आने में अभी करीब…

UPTAK
follow google news

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Case) श्रृंगार गौरी विवाद में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट आने में अभी करीब आठ हफ्ते और लगेंगे. बता दें कि एएसआई ने वाराणसी की जिला कोर्ट से 8 हफ्तों की मोहलत और मांगी है. आपको बता दें कि ये दूसरी बार है, जब ASI ने सर्वे रिपोर्ट को लेकर कोर्ट से मोहलत मांगी हो.

यह भी पढ़ें...

दिसंबर तक आएगी ASI की सर्वे रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में एएसआई ने विशेष याचिका दायर की है. इस याचिका में एएसआई ने कोर्ट से मोहलत मांगी है. दरअसल एएसआई को दो सितंबर तक रिपोर्ट कोर्ट के पास सौंपनी थी, जिसके बाद 8 सितंबर को रिपोर्ट के विभिन्न पहलुओं पर सुनवाई होनी है. अब एएसआई ने कोर्ट से 2 महीनों की मोहलत मांगी है. आपको बता दें कि  एएसआई को जांच शुरू किए शनिवार को 28 दिन पूरे हो गए हैं.

क्या कहना है हिंदू पक्ष का

इस कानूनी विवाद में हिंदू पक्षकारों के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अगली सुनवाई में ही पता चलेगा कि कोर्ट एएसआई को रिपोर्ट सौंपने के लिए कितनी मोहलत देती है. वैसे भी कोर्ट में रिपोर्ट आने के बाद ही आगे सुनवाई की राह आसान होगी. तब तक परिसर में तैनात की गई सुरक्षा बलों की अतिरिक्त बहाल रखनी होगी.

ज्ञानवापी परिसर की जांच कर रही ASI के 40 एक्सपर्ट की टीम

आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में ASI के विशेषज्ञों की टीम सर्वे कर रही है.  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4 अगस्त को सर्वे के आदेश दिए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक एएसआई की टीम ने ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार सिस्टम यानी जीपीआरएस सहित अत्याधुनिक उपकरणों की मदद और पारंपरिक तकनीक के जरिए ज्ञानवापी परिसर में बने ढांचे और इसके तहखानों की जांच की है. इसी के साथ इसके गुंबद का भी सर्वे किया गया है. अब देखना ये होगा कि ASI की सर्वे रिपोर्ट में क्या सामने आता है.

    follow whatsapp