Uttar Pradesh News : IIT-BHU में करीब दो महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के 60 दिनों बाद दिनों बाद हुई है. बता दें कि आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. छात्रा के कपड़े उतरवाकर आर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT-BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था.
ADVERTISEMENT
सपा प्रमुख ने कसा तंज
घटना के 60 दिन बाद हुई गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने इन आरोपियों को बीजेपी से जुड़ा हुआ बताया है.सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘ये बीजेपी के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नई फसल, जिनकी ‘तथाकथित जीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी थी, लेकिन पुख्ता सबूतों और जनता के बीच बढ़ते गुस्से के दबाव में बीजेपी सरकार को आखिरकार इन दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करना ही पड़ा. ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने बीएचयू की एक छात्रा के साथ अभद्रता की सभी सीमाएं तोड़ दी थीं.’
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
वहीं इस घटना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बस एक नारा है. मैंने उसी समय कहा था कि इस मामले में बीजेपी के लोग शामिल हैं. इस नारे की आड़ में ये सिर्फ बच्चियों का शोषण कर रहे हैं. उनके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो.
IIT-BHU में घटी थी घटना
बता दें कि एक नवंबर 2023 को बीएचयू आईआईटी परिसर के भीतर एक छात्रा के साथ देर रात तीन लोगों ने छेड़खानी करते हुए उसका न्यूड वीडियो बनाया था. इसके बाद आईआईटी परिसर में एक बड़ा आंदोलन हुआ था. इस मामले को विपक्ष के सभी बड़े नेताओं प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव ने भी उठाया था.
यहां देखें खबर से जुड़ा वीडियो
ADVERTISEMENT