देखिए कितना भव्य लग रहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, 13 दिसंबर को होना है लोकार्पण

रोशन जायसवाल

• 05:11 AM • 04 Dec 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की पहली मनमोहक झलकियां जारी कर दी गई हैं. वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की पहली मनमोहक झलकियां जारी कर दी गई हैं.

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम का काम अंतिम चरण में है और पीएम मोदी के हाथों 13 दिसंबर को इसका लोकार्पण होना प्रस्तावित है.

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद 14 दिसंबर से 13 जनवरी तक वाराणसी में ‘चलो काशी’ नाम से एक महोत्सव भी मनाया जाएगा.

विश्वनाथ मंदिर परिसर पहले 5000 वर्ग फीट भी नहीं था, लेकिन काशी विश्वनाथ विस्तारीकरण और सुंदरीकरण परियोजना के तहत इसे बढ़ाकर 5,27,730 वर्ग फीट किया गया है.

कमिश्नर ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के लिए टूरिस्ट फैसिलिटेशन काउंटर, गेस्ट हाउस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

    follow whatsapp