Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मौसम बारिश का है पर इस समय सब्जियां और खासकर टमाटर महंगाई की गर्मी में तप रहे हैं. वहीं टमाटर के आसमान छू रहे दाम ने आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. एक तरफ किचन का बजट बिगड़ रहा है तो दूसरी तरफ टमाटर के बिना लोगों के मुंह का जायका. वहीं टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर वाराणसी (Varanasi News) में एक सपा कार्यकर्ता ने दुकान पर बाउंसर तैनात कर दिए. सपा कार्यकर्ता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात किया था. वहीं अब उस सपा कार्यकर्ता पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
वहीं वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सब्जी विक्रेता बनने वाले सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी की पुलिस को तलाश है. वाराणसी के लंका थाने में दुकान मालिक, उसके बेटे और सब्जी विक्रेता बने सपा कार्यकर्ता अजय फौजी के खिलाफ FIR दर्ज की है. वाराणसी पुलिस मे 3 ज्ञात और 1 अज्ञात के ऊपर वाराणसी के लंका थाने में 295, 153A, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना
बता दें कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में कल रविवार को सब्जी विक्रेता बनकर सपा कार्यकर्ता ने अनोखा प्रदर्शन किया था. सब्जी की दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसर लगाया था. जिसके बाद खबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था. इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फौजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘बीजेपी टमाटर को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दे.’ इससे पहले, गत एक जुलाई को अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर फौजी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने टमाटर के आकार का केक काटकर और इसकी बढ़ती कीमत को देखते हुए लोगों के बीच टमाटर बांटे थे.
ADVERTISEMENT