Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी यहां पर भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस खास स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर उपस्थित रहने के लिए भारत रत्न और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज वाराणसी पहुंच गए हैं. वहीं, टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पीएम मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम के शामिल होने के लिए आ रहे हैं. भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने ने कहा, “शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे पीएम मोदी का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजातालाब के पास सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव में पहुंचेंगे. वहीं, गंजारी में ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.” गंजारी में पीएम करीब 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे.
क्या है इस स्टेडियम की खासियत
गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत खास होगा. दरअसल इस स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जाएगा. स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी. स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू के आकार की बनाई जाएगी. वहीं, स्टेडिमय की एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है.
कब तक बनकर तैयार होगा ये स्टेडियम?
यह क्रिकेट स्टेडियम यूपी का तीसरा और पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा. ऐसी उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. 30.86 एकड़ जमीन पर तैयार होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन किसानों से 121 करोड़ रुपयों में यूपी सरकार ने ली है, जिसे BCCI 330 करोड़ की लागत से बनवाएगा.
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT