पीएम मोदी ने वाराणसी के जिस गांव को लिया है गोद वहां बाढ़ का ये है हाल, देखिए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का डोमरी गांव गंगा किनारे बसा है. उसे खुद पीएम ने वर्ष 2018 में गोद लिया…

UPTAK
follow google news

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का डोमरी गांव गंगा किनारे बसा है. उसे खुद पीएम ने वर्ष 2018 में गोद लिया था. आज वह भी बाढ़ की चपेट में है. आधे से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं. कई घरों में ताले पड़े हैं. गांव के काफी लोग वहां से निकलकर राहत शिविर में जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

जिनके घर डूब गए हैं वो परेशान हैं. उनका कहना है कि बाढ़ में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कुछ का कहना है कि प्रशासन की तरफ से इस गांव को मदद नहीं पहुंची है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कहते हैं घर डूब गए हैं पर राहत शिविर में खाने और रहने की व्यवस्था की गई है.

गौरतलब है कि यूपी के कई जिलों में गंगा और दूसरी नदियों के उफनाने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वाराणसी में गंगा तट के पास के इलाकों में पानी भर गया है. सभी घाट डूब गए हैं वहीं गंगा के किनारे बसे गांवों की हालत काफी बदतर है. वहां के लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. साथ वाराणसी में बोट में बैठकर बाढ़ के हालात को देखा.

सीएम योगी ने किया इन जिलों के बाढ़ क्षेत्रों का दौरा, बोले- संकट की इस घड़ी में सरकार साथ है

    follow whatsapp