Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसार में ASI की टीम सर्वे कर रही है. बता दें कि सोमवार सुबह से ही ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही है. हाल ही में वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसार के ASI सर्वे का आदेश दिया था. ASI सर्वे को लेकर वाराणसी में काफी हलचल है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ASI के करीब 40 से अधिक लोग ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और आरएएफ की टीम मौके पर मौजूद है. बता दें कि आज सावन का सोमवार भी है. ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. ASI सर्वे को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है.
बता दें कि करीब 4 से 5 घंटे ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करेगी. इसके बाद टीम परिसर से बाहर निकल जाएगी. अब देखना ये होगा कि आखिर ASI सर्वे में क्या निकलकर सामने आता है.
बता दें कि हाल ही में वाराणसी की जिला जज ने ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे की इजाजत दी थी. बता दें कि कोर्ट ने ये भी कहा था कि वजूखाने को छोड़कर अन्य परिसर में सर्वे किया जाए.
कार्बन डेटिंग पर लगा दी थी सुप्रीम कोर्ट ने अंतमिर रोक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद कमेटी की उस याचिका पर सुनवाई 28 जुलाई को तय थी, जिसमें कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. हालांकि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी.
फिलहाल सभी की नजर ASI सर्वे पर बनी हुई है. देखना ये होगा कि अब आगे इस केस में क्या सामने आता है.
ADVERTISEMENT