उत्तर प्रदेश का वाराणसी सार्वजनिक परिवहन (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) के तौर पर रोपवे सेवा को शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर बनेगा, न्यूज एजेंसी एनआई ने वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के हवाले से यह जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
दीपक अग्रवाल ने बताया कि शहर को एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा की आवश्यकता थी, इसलिए एक व्यापक गतिशीलता योजना के अनुसार, यातायात में सुधार के लिए रोपवे सिस्टम एक जरूरी विकल्प था.
उन्होंने बताया, “हमने रोपवे सिस्टम के डीपीआर को मंजूरी दे दी है और बोली की प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. यह प्रोजक्ट (काशी) के लोगों के लिए 4,500 की क्षमता के साथ पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा.”
उन्होंने जानकारी दी, “शुरुआत में यह कैंट रेलवे स्टेशन, साजन तिराहा, रथयात्रा और गिरिजा घर चौराहा को कवर करते हुए 3.45 किमी लंबा होगा. इस परियोजना के लिए 24 महीने की समयसीमा तय की गई है.”
वाराणसी: क्या है गंगा किनारे धसते मकानों और काली पड़ती नदी के पीछे की वजह? जानिए
ADVERTISEMENT