Varanasi News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले ज्योतिर्मठ के वर्तमान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. बता दें कि वाराणसी पहुंचे शंकराचार्या एक ऐसी जिद्द पर अड़ गए कि प्रशासन को उन्हें नजरबंद करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी पर ASI की सर्वे रिपोर्ट से दावा किया जा रहा है कि मौजूदा ढांचे से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर था. ASI को वहां हिंदू मंदिर होने के कई प्रमाण भी मिले हैं, जिसके बाद हिंदू पक्ष ज्ञानवापी में पूजा पाठ करने की इजाजत मांग रहा है. इसी कड़ी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग की परिक्रमा करने जा रहे थे. मगर उन्हें पुलिस ने उनके आश्रम के गेट पर ही रोक लिया, जिसके बाद हंगामा मच गया.
बता दें कि शंकराचार्य ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की परिक्रमा करना चाह रहे थे. ये वही प्रतिबंधित एरिया है जहां जाने की इजाजत नहीं है. अब शंकराचार्या जिद्द पर अड़े तो प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया. ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखिए इस मौके ओर शंकराचार्य ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT