Varanasi Gyanvapi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का मामला फिलहाल चर्चाओं में बना हुआ है. ASI के सर्वे में भी दावा किया गया है कि ज्ञानवापी पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर था. इसी बीच ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में भी वाराणसी जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने जैसे ही हिंदू पक्ष को व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दिया, ठीक 11 घंटे के अंदर प्रशासन ने व्यास जी के तहखाने में पूजा भी करवा दी है. इस मामले को देखते हुए पूरा प्रशासन अलर्ट पर है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ASI सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर और तहखाने में मूर्तियां मिली थी. बताया जा रहा है कि अब इन्हीं मूर्तियों की पूजा-अर्चना शुरू की गई है. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में व्यास जी के तहखाने में आरती भी की गई और जय-जयकार भी लगाए गए. इस दौरान भोग भी लगाया गया.
बता दें कि जिन लोगों को सबसे पहले व्याज जी के तहखाने में जाने और पूजा करने का मौका मिला है, वह लोग काफी खुश हैं. लोगों ने बाहर आकर हर-हर महादेव के नारे भी लगाए. बता दें कि जब व्यास जी के तहखाने की पूजा हो रही थी और कुछ लोग तहखाने में मौजूद थे, उस दौरान बाहर लोग भी जमा हो गए थे. इस दौरान लोग हर-हर महादेव के नारे भी लगा रहे थे. लोगों ने बाहर आकर कहा कि अब यहां मंदिर बनना चाहिए. ऊपर दिए गए वीडियो में जानिए कि जब सबसे पहले भक्त व्यास जी के तहखाने में गए तो उन्हें वहां क्या-क्या दिखा और कैसे पूजा हुई.
ADVERTISEMENT