Aligarh News: अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला आया है. आरोप है कि चचेरे भाई ने बहन से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़िता ने विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी. इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार की दोपहर को एक युवक ने अपने रिश्ते की बहन को रास्ते से एक घर में खींचकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता के अनुसार आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी के घर से जैसे-तैसे पीड़िता अपने घर घर पहुंची.
जिसके बाद उसने लोकलाज के भय से विषैला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में पीड़िता को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
एसपी ग्रामीण आशुतोष मिश्रा ने बताया अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना इलाके के जलाली के निकट एक गांव में दुष्कर्म की सूचना पुलिस को मिली थी. सगे चचेरे भाई के द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. आरोपी को हरदुआगंज थाने में मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेज दिया था. इधर इलाज के दौरान युवती की अस्पताल में मृत्यु हो गई. युवती ने घटना से आहत होकर जहर खा लिया था.
अलीगढ़: सड़क पर अर्धनग्न होकर किन्नरों ने किया जमकर हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट
ADVERTISEMENT