Aligarh News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 29 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा पुलिस से मदद मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में बच्चा कह रहा है कि ‘पुलिस अंकल, मम्मी मुझसे और पापा से मारपीट करती हैं.’ बता दें कि बच्चे ने ये वीडियो खुद से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो अब वायरल हो रहा है. ऐसे में मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT
‘अंकल मम्मी मारती है, पापा से बर्तन साफ कराती है’
अलीगढ़ के इस वायरल वीडियो में बच्चा कहते हुए सुनाई दे रहा है, “पुलिस अंकल मम्मी मारती हैं, पापा से बर्तन साफ कराती हैं, मेरी फैमली को बचा लो.” बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायत सौंपी है. इसके बाद पुलिस ने मामले को परिवार परामश केंद्र में भेजते हुए मामले में कॉउंसलिंग के लिए कहा है.
शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी पर लगाए ये आरोप
वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चे के पिता अंशुल चौधरी परिवहन निगम में इलेक्ट्रिशियन हैं. अंशुल ने बताया, “मैंने 10 साल पहले लव मैरिज की थी. इसके बाद से लगातार मुझे किसी न किसी तरह प्रताड़ित किया जाता रहा है. मेरे ऊपर हमले भी हुए हैं. मुझे मारने का प्रयास भी किया गया है. इसमें मनोज गौतम नाम का व्यक्ति शामिल है. उसके साथ मेरी पत्नी मिली हुई है. 25 फरवरी को मैं अपनी पत्नी को मायके छोड़कर आया था. मैंने डिवोर्स केस डाला हुआ है, बावजूद इसके ये मेरे ऊपर 3 बार हमला करवा चुकी है. डिपो से उठवा देती है. धमकी भरे फोन मनोज गौतम के मेरे पास आते हैं.”
पुलिस ने बताई ये कहानी
पुलिस के अनुसार, “शिकायतकर्ता ने 10 साल पहले क्वार्सी इलाके की युवती से प्रेम विवाह किया था. परिवार में दो बच्चे हैं. बीते दिनों दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तब से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों बच्चों में से एक दस वर्षीय बेटे का एक 29 सेकेंड का वीडियो वायरल हो हुआ. वीडियो में बच्चा कहता दिख रहा है कि कि पुलिस अंकल, मम्मी मुझे और पापा से मारपीट करती हैं, पापा को रोज-रोज जेल भेजने की धमकी देती हैं, घर के बर्तन साफ कराती हैं, प्लीज अंकल मुझेऔर मेरे परिवार को बचा लो.’
पुलिस ने दिया ये अपडेट
बता दें कि इस मामले पर आगे की जानकारी देते हुए डीएसपी विशाल चौधरी ने बताया कि ‘बन्नादेवी थाना इलाके के सुरक्षा विहार से पति पत्नी के बीच विवाद की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जानकरी करने पर पता चला कि इनके विवाह को 10 साल हो चुके हैं. पत्नी फरवरी से अपने मायके में रह रही है. दोनों ही पक्षों से बात की जा रही है. मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेजा जाएगा.’
ADVERTISEMENT