मुजफ्फरनगर पहुंची 60 फीट लंबी तिरंगा कांवड़, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

संदीप सैनी

• 05:00 AM • 21 Jul 2022

सावन मास के कांवड़ मेले में इस बार शिवभक्तों में देश भक्ति का जज्बा ज्यादा देखने को मिल रहा है. बुधवार को हरिद्वार से गंगा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सावन मास के कांवड़ मेले में इस बार शिवभक्तों में देश भक्ति का जज्बा ज्यादा देखने को मिल रहा है.

बुधवार को हरिद्वार से गंगा जल भर मुजफ्फरनगर पहुंची तिरंगा कांवड़ ने आमजन के अंदर मानों देश भक्ति का जोश पैदा कर दिया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

बता दें कि इस तिरंगा कांवड़ को 15 सदस्यों की एक टीम हरिद्वार से चलकर दिल्ली के छतरपुर तक ले जा रही है.

इस टीम के कालू नामक सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तिरंगा कांवड़ 12 फीट ऊंची और 60 फीट लंबी है.

कालू ने आगे कहा, “हम पर भारत माता का अहसान है और तिरंगा हमारे देश की शान है.”

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें:

    follow whatsapp