ADVERTISEMENT
बुधवार को दूल्हा बने क्रिकेटर दीपक चाहर अपने परिवार के साथ बैंड बाजे लेकर शादी करने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस पहुंचे.
दीपक नाच गाने के साथ अपनी बारात लेकर पहुंचे. वह भी खुद डांस करते दिखे.
बरात पहुंचने के बाद बारातियों की दरवाजों पर मौजूद घरातियों ने अगवानी की और सभी का स्वागत किया.
दरवाजे की रस्म पूरी होने के बाद दीपक चाहर स्टेज की तरफ बढ़ कर जयमाला के लिए गए.
इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान दुल्हन जया भारद्वाज और दीपक चाहर ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाई.
ADVERTISEMENT