क्या चाचा-भतीजे में बनेगी बात? शिवपाल को लेकर अखिलेश बोले- ‘उनके लिए सीट छोड़ेगी SP’

यूपी तक

• 11:29 AM • 07 Sep 2021

शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश बोले- ”उनका पूरा सम्मान है, फोन पर उनसे बात हो चुकी है, उनका छोटा दल है, उनके लिए एसपी सीट…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश बोले- ”उनका पूरा सम्मान है, फोन पर उनसे बात हो चुकी है, उनका छोटा दल है, उनके लिए एसपी सीट छोड़ेगी.”

7 सितंबर को मैनपुरी में बोल रहे थे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीजेपी को बताया ‘झूठ की पार्टी’, उससे बचने की दी सलाह.

अखिलेश बोले, ”राष्ट्रीय संपत्ति बेची जा रही है, जो लोग यह दावा करते थे कि राष्ट्र सर्वोपरि है, आज उनकी पोल खुल गई है.”

अखिलेश ने पूछा, ”यमुना, चंबल, काली और ईशन की सफाई नहीं होगी और इनसे गुजरने वाले गंदे नाले गंगा में मिलेंगे तो निर्मल गंगा का नारा कैसे पूरा होगा?”

    follow whatsapp