ADVERTISEMENT
आजमगढ़ उपचुनाव के लिए एसपी चीफ अखिलेश यादव ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या संबंध है?
दरअसल, धर्मेंद्र यादव एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सगे भतीजे और अखिलेश के सगे चचेरे भाई हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव के पिता का अभय राम यादव मुलायम सिंह के छोटे भाई हैं. अभय राम यादव की शक्ल, मुलायम सिंह यादव से काफी हद तक मिलती है.
गौरतलब है कि साल 1979 में इटावा के सैफई में धर्मेंद्र यादव का जन्म हुआ था और साल 2010 में नीलम यादव से उनकी शादी हुई थी.
धर्मेंद्र यादव तीन बार लोकसभा के सांसद और एक बार सैफई के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने उन्हें बदायूं से शिकस्त दी थी.
लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, धर्मेंद्र ने पोलिटिकल साइंस में एमए और साथ ही एलएलबी की पढ़ाई भी की है.
ADVERTISEMENT