बांदा: चुनाव में शर्त लगा हार गया था बाइक, अखिलेश के दिए पैसे से नई खरीदी और खाई ये ‘कसम’

बांदा में विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर बीजेपी और एसपी के दो समर्थकों ने हार-जीत हार की शर्त लगाई थी. चुनाव में बीजेपी…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

बांदा में विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर बीजेपी और एसपी के दो समर्थकों ने हार-जीत हार की शर्त लगाई थी.

चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद शर्त के तहत एसपी समर्थक अपनी बाइक हार गया था.

अब एसपी समर्थक अवधेश कुशवाहा ने एक बाइक खरीद ली है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है.

अवधेश ने कहा कि अब वह बाइक लेने के बाद अपना काम फिर से शुरू करेगा और जीवन में दोबारा शर्त नहीं लगाएगा.

गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद एसपी चीफ अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया था और अवधेश को एक चेक के जरिए गाड़ी के नुकसान की भरपाई दी थी.

बांदा: चुनावी शर्त में अपनी बाइक हार जाने वाले शख्स से मिले अखिलेश, चेक सौंप दी ये हिदायत

(पूरा मामला जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

    follow whatsapp