दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का पहला ट्रेनसेट गाजियाबाद के दुहाई पहुंचा, देखिए इस खास ट्रेन को

यूपी तक

• 06:25 AM • 14 Jun 2022

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का पहला ट्रेनसेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंचा गया है. इस ट्रेनसेट को गुजरात के सावली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से एक ट्रेलर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का पहला ट्रेनसेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंचा गया है.

इस ट्रेनसेट को गुजरात के सावली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से एक ट्रेलर पर लादकर सड़क मार्ग से दुहाई लाया गया है.

दुहाई डिपो तक पहुंचने की अपनी यात्रा में ट्रेन ने तीन राज्यों की यात्रा की है; राजस्थान, हरियाणा और अंत में उत्तर प्रदेश.

आपको बता दें कि ट्रेन के सभी छह डिब्बों को छह अलग-अलग ट्रेलरों पर लोड किया गया था.

दुहाई डिपो पहुंचने पर उन्हें क्रेन की मदद से उतार दिया गया और आने वाले दिनों में डिपो में ही ट्रेन सेट को असेंबल किया जाएगा.

    follow whatsapp