यूपी में बनेंगे ड्रोन, दिया जाएगा प्रशिक्षण, जानें इस दिशा में क्या काम कर रही है सरकार

भाषा

• 04:54 AM • 24 Dec 2021

यूपी में ड्रोन के निर्माण, इससे जुड़े नियमन और श्रमशक्ति को प्रशिक्षित करने की तैयारी की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में ड्रोन के निर्माण, इससे जुड़े नियमन और श्रमशक्ति को प्रशिक्षित करने की तैयारी की जा रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत इसके लिए कार्यक्रम या नियमावली तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

इसके लिए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता मे एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि ड्रोन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम या नियमावली आदि तैयार किये जाने के संबंध में समिति 15 दिन के अंदर कार्ययोजना प्रस्तुत करेगी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे.

उन्होंने यह भी कहा था कि आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं.

    follow whatsapp