इटावा: अंडरपास और सड़क बने स्विमिंग पूल, 1 घंटे की बारिश ने किया ये हाल, देखें हालात

अमित तिवारी

• 03:26 PM • 07 Aug 2022

इटावा में महज एक घंटे की बारिश ने शहर के हालात बदतर कर दिए. अंडरपास में इतना पानी भर गया कि तैराक को छोड़ आम…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

इटावा में महज एक घंटे की बारिश ने शहर के हालात बदतर कर दिए.

अंडरपास में इतना पानी भर गया कि तैराक को छोड़ आम इंसान डूब जाए.

इटावा की प्रमुख सड़कों पर करीब 4 फुट की ऊंचाई तक पानी भर गया.

अस्पताल में मरीज का बिना वाहन जाना मुश्किल हो गया.

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आवास भी चारो तरफ से पानी से घिर गया.

पानी निकालने के लिए फायर दमकल बुलानी पड़ी.

प्रमुख अंडरपास जहां से सैफई और आगरा के लिए जाना होता है वहां पर 10 फुट से अधिक ऊंचाई तक का पानी भर गया.

नगर पालिका ने बताया कि पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं. चार-पांच घंटे में पानी निकल पाएगा.

कोई पानी में डूब न जाए इसलिए अंडरपास को बंद कर दिया गया है.

बारिश से हाल-बेहाल, देखिए फिरोजाबाद का हाल…

    follow whatsapp