प्रयागराज के मशहूर लाल अमरूदों को ये किसकी नजर लगी! मायूस होंगे इसके शौकीन, जानें क्यों

पंकज श्रीवास्तव

• 10:31 AM • 15 Nov 2021

प्रयागराज की पहचान कहे जाने वाले सुर्ख यानी लाल अमरूद इस बार इसके प्रेमियों को शायद ही खाने को मिल पाएं. बताया जा रहा कि…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज की पहचान कहे जाने वाले सुर्ख यानी लाल अमरूद इस बार इसके प्रेमियों को शायद ही खाने को मिल पाएं.

बताया जा रहा कि इस बार मौसम की मार और बागों में अमरूद के पेड़ो में कीड़े लगने के कारण फसल खराब हो गई है.

एक बाग के मालिक मुन्ना पटेल के मुताबिक, “जैसे लोग कोरोना से परेशान हुए थे, वैसे ही पेड़ भी रोग से ग्रसित हो गए हैं. इसके कारण 90-95% फसल बर्बाद हो गई है.”

बकौल मुन्ना पटेल, “इस सीजन अमरूद का किसान बर्बाद हो गया है.”

    follow whatsapp