ADVERTISEMENT
प्रयागराज की पहचान कहे जाने वाले सुर्ख यानी लाल अमरूद इस बार इसके प्रेमियों को शायद ही खाने को मिल पाएं.
बताया जा रहा कि इस बार मौसम की मार और बागों में अमरूद के पेड़ो में कीड़े लगने के कारण फसल खराब हो गई है.
एक बाग के मालिक मुन्ना पटेल के मुताबिक, “जैसे लोग कोरोना से परेशान हुए थे, वैसे ही पेड़ भी रोग से ग्रसित हो गए हैं. इसके कारण 90-95% फसल बर्बाद हो गई है.”
बकौल मुन्ना पटेल, “इस सीजन अमरूद का किसान बर्बाद हो गया है.”
ADVERTISEMENT