ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद में दुकानदारों ने दो युवकों की कथित तौर पर जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
थाना शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन रोड आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के पास की यह घटना है.
बता दें कि महाविद्यालय के पास साइबर कैफे है, जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरे जाते हैं.
आरोप है कि साइबर कैफे के मालिक ने दो युवकों के नौकरी की परीक्षा से जुड़े फॉर्म को गलत भर दिया था.
जिसकी शिकायत को लेकर दोनों युवक दुकानदार के यहां गए थे, जहां युवक और दुकानदारों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बात बढ़ गई.
पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने दोनों युवकों की सड़क पर ही कथित तौर पर पिटाई कर डाली.
फिलहाल दोनों युवक वहां से चले गए हैं और दुकान मालिक दुकान बंद कर भाग गया है.
ADVERTISEMENT