मुरादाबाद का ये सरकारी अस्पताल बना भैंसों का तबेला, देखिए स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा

जगत गौतम

• 04:35 PM • 01 Apr 2022

मुरादाबाद में 2012 से बन रहे सरकारी अस्पताल का लाभ भले ही लोगों को नहीं मिल सका, लेकिन भैंसों का तबैला जरूर बन गया. जिले…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

मुरादाबाद में 2012 से बन रहे सरकारी अस्पताल का लाभ भले ही लोगों को नहीं मिल सका, लेकिन भैंसों का तबैला जरूर बन गया.

जिले के रतनपुर कलां गांव में 2020 में 27 लाख की लागत से अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार हुई.

मगर आज तक यहां किसी डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई और न ही यहां अस्पताल जैसी कोई सुविधा उपलब्ध है.

खाली जगह देख गांव के लोगों ने अस्पताल की बिल्डिंग को भैंसों का तबेला बना डाला है.

इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर एमसी गर्ग का कहना है कि ऊपर से आदेश और बजट आते ही सेवाएं चालू कर दी जाएंगी.

    follow whatsapp