हरदोई: महिला ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म, चार हाथ और 4 पैर वाले नवजात को देखने जुटे लोग

प्रशांत पाठक

• 04:30 PM • 05 Jul 2022

हरदोई के सीएचसी में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चार हाथ व चार पैर हैं. अच्छी बात ये है कि प्रसूता…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हरदोई के सीएचसी में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चार हाथ व चार पैर हैं.

अच्छी बात ये है कि प्रसूता और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई है.

शाहाबाद के ग्राम मंगलीपुर में प्रसव पीड़ा में आई एक महिला सीएससी केंद्र पर भर्ती हुई.

सीएससी सेंटर की स्टाफ नर्स रीमा देवी वर्मा ने महिला को भर्ती किया.

प्रसव के दौरान महिला ने एक चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.

चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश बाबू ने बताया यह जुड़वा बच्चे का मामला है.

बच्चे के पेट के ऊपर दूसरे बच्चे का धड़ जुड़ा हुआ लग रहा है, परंतु वह पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है.

    follow whatsapp