ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया.
रेलवे ट्रैक से गुजर रही बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से रेलवे फाटक से टकरा गई.
टकराने के बाद बस बीच ट्रैक पर फंस जाती पर रेलवे कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दूसरी तरफ का फाटक खोल दिया.
जिस कारण ट्रेन आने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक को पार कर गयी. इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
ये बस एमसी गोपीचंद स्कूल की बताई जा रही है जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे.
बस ड्राइवर की जल्दबाजी का ये नजारा रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
ये घटना ग्रेटर नोएडा के मारीपत रेलवे स्टेशन फाटक के पास की है.
पुलिस के मुताबिक अभी तक मामले में किसी की भी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT