ADVERTISEMENT
यूपी के जेवर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गोविंदगढ़ के बेटे प्रवीण ने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीता है.
प्रवीण कुमार की जीत के बाद देशभर से बधाइयों का तांता लग गया है. पीएम मोदी ने प्रवीण से बात कर उनको मेडल जीतने की बधाई दी है.
सीएम योगी ने भी ट्विटर पर लिखा कि एथलीट प्रवीण कुमार ने आज रजत पदक जीत कर वैश्विक पटल पर देश को गौरवान्वित किया है.
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि भारत का नाम रोशन करने वाले गोविंदगढ़ के सपूत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने भी प्रवीण कुमार को बधाई दी है. उन्होंने बताया है कि प्रवीण ने ऊंची कूद में एशिया का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.
ADVERTISEMENT