ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामना आया है.
बता दें कि जिले में एक प्राइवेट डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करके अधेड़ व्यक्ति की आंत में फंसा स्टील के ग्लास को निकाले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
जितनी चर्चा ऑपरेशन करके ग्लास निकालने की हो रही है, उससे अधिक चर्चा यह हो रही है कि आखिर इतना बड़ा ग्लास आंत में पहुंचा कैसे?
दरअसल, भटौली गांव के समरजीत नामक शख्स को तीन-चार दिन से पेट में दर्द था. इसके बाद वाजिदपुर स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल में आकर उसने डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ को इसके जानकारी दी.
डॉक्टर सिद्धार्थ ने उसका ऑपरेशन किया, तब पता चला कि समरजीत के पेट में एक मोटा ग्लास है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लास का साइज 2.5 × 4.5 इंच का था.
समरजीत के अनुसार, शराब के नशे में कुछ विरोधी लोगों ने उसके गुदा (मलद्वार) के रास्ते ग्लास डाल दिया था.
पीड़ित के अनुसार, पहले उसने इस मामले को दबाए रखा, लेकिन ऑपरेशन के बाद जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया में आई तो उसे सच्चाई बतानी पड़ी.
ADVERTISEMENT