यूपी की कन्या सुमंगला योजना का 10 लाख बालिकाओं को मिला फायदा, जानें कैसे उठाएं लाभ

यूपी तक

• 07:19 AM • 19 Oct 2021

यूपी में बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को सु्दृढ करने समेत अन्य उद्देश्यों से 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत हुई थी. योजना…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को सु्दृढ करने समेत अन्य उद्देश्यों से 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत हुई थी.

योजना के अंतर्गत जिनका परिवार यूपी निवासी हो, पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो और परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है.

योगी आदित्यनाथ ऑफिस के मुताबिक, “कन्या सुमंगला योजना के तहत दस लाख से अधिक बालिकाएं लाभांवित (हो चुकी हैं).”

योजना के लिए आवेदन वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.

इस योजना की खासि‍यत यह है कि बालिकाओं के पैदा होने से लेकर ग्रेजुएट होने तक उनके अकाउंट में कुल ₹15 हजार की राश‍ि भेजी जा रही है.

योजना के तहत जन्म के समय बालिकाओं को ₹2000, एक वर्ष का टीकाकरण पूरा करने पर ₹1000 और कक्षा-1 में प्रवेश पर ₹2000 दिए जा रहे हैं.

    follow whatsapp