23 जनवरी को UPTET परीक्षा, सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी, ताकि इस बार न हो कोई चूक

यूपी तक

• 07:40 AM • 17 Jan 2022

यूपी में 23 जनवरी को UPTET की परीक्षा दोबारा की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने काफी तैयारियां की हैं. कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में 23 जनवरी को UPTET की परीक्षा दोबारा की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने काफी तैयारियां की हैं.

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर की उपलब्धता रहेगी.

पिछली बार पेपर लीक ने सरकार की काफी किरकिरी कराई है. इसलिए इस बार परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड देखने को निर्देश मिला है.

दागी/संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाना है.

UPTET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इसे updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

    follow whatsapp