ADVERTISEMENT
यूपी के कुशीनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई है.
डीएम एस. राजलिंगम के अनुसार, शादी के लिए हल्दी की रस्म हो रही थी और कुछ महिलाएं-लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठी थीं. इस दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुए में जा गिरे.”
डीएम ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
ADVERTISEMENT