तस्वीरें: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की याद में अखिलेश और राजभर ने जलाए दीये

यूपी तक

• 01:34 PM • 03 Nov 2021

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 3 नवंबर को ‘किसान स्मृति दीप’ जलाकर सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट की है. अखिलेश ने लिखा है, ”आइए…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने 3 नवंबर को ‘किसान स्मृति दीप’ जलाकर सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट की है.

अखिलेश ने लिखा है, ”आइए जलाएं एक ‘किसान स्मृति दीप’ लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में…और अन्नदाता के मान और सम्मान में!”

अखिलेश यादव ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों, एसपी और अन्य सहयोगी पार्टियों से अपील की थी.

एसपी चीफ ने कहा था, ”अब से हर महीने की 3 तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाएं और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं.”

अखिलेश की अपील पर एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भी ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाते हुए ‘किसान स्मृति दीप’ जलाया है.

    follow whatsapp