ADVERTISEMENT
लखीमपुरी खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद 6 अक्टूबर को AAP का प्रतिनिधिमंडल हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिजनों से मिलने पहुंचा.
प्रतिनिधिमंडल में AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह, AAP नेता राघव चड्ढा, हरपाल चीमा, विधायक बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह और अन्य नेता शामिल रहे.
संजय सिंह ने ट्वीट किया, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिलाया. AAP के प्रतिनिधि मंडल ने किसान नक्षत्र सिंह जी के परिवार से मुलाकात की.”
इसके अलावा संजय सिंह पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भी मिले.
इससे पहले संजय ने ट्वीट कर कहा था, “लखीमपुर कांड में मारे गए किसान और पत्रकार के परिजनों से मिलने जा रहा हूं. 55 घंटे की पुलिस हिरासत के बाद दी गई इजाजत.”
ADVERTISEMENT