ADVERTISEMENT
यूपी के अमरोहा स्थित कनेटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए.
बता दें कि घटना शनिवार को हुई जब कुछ मजदूर पेड़ काट रहे थे. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हसनपुर के एसडीएम सुधीर कुमार ने कहा कि सभी पीड़ितों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.
बिजली गिरने का मंजर काफी भयावह हो सकता है. ऐसे में फौरन डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.
बिजली गिरने से अकसर दो जगहों पर जलने की आशंका रहती है- वो जगह जहां से बिजली का झटका शरीर में प्रवेश किया और जिस जगह से उसका निकास हुआ.
ऐसा भी हो सकता है कि बिजली गिरने से व्यक्ति की हड्डियां टूट गई हों, या उसे सुनना या दिखाई देना बंद हो गया हो. इसकी जांच तुरंत डॉक्टर से करवानी चाहिए.
बिजली गिरने के बाद तुरंत बाहर न निकलें. अधिकांश मौतें तूफान गुजर जाने के 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से होती हैं.
अगर बादल गरज रहे हों, और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि बिजली गिर सकती है. ऐसे में नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं, अपने हाथ घुटने पर रख लें और सर दोनों घुटनों के बीच.
ये मिथक है कि बिजली एक ही जगह पर दो बार नहीं गिर सकती.
(बीएस आर्य के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT