लखनऊ: जिस पिटबुल डॉग ने बुजुर्ग मां को नोंच खाया उसे वापस लाया बेटा, जानिए पूरा मामला

आशीष श्रीवास्तव

• 12:31 PM • 28 Jul 2022

बीते दिनों लखनऊ में जिस पिटबुल ब्राउनी के नाम की चर्चा थी उसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल पिटबुल को उसके मालिक अमित…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बीते दिनों लखनऊ में जिस पिटबुल ब्राउनी के नाम की चर्चा थी उसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

दरअसल पिटबुल को उसके मालिक अमित त्रिपाठी को सौंप दिया गया है.

हालांकि अमित इस डॉग को अब पाल नहीं पाएंगे. ऐसे में उन्होंने इसे अपने रिश्तेदार को सौंप दिया है.

इस पिटबुल डॉग को गोद लेने के मामले में आधा दर्जन एनजीओ ने नगर निगम से संपर्क साधा था.

गौरतलब है कि कैसरबाग इलाके में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी को उनके पिटबुल डॉग ने नोंच खाया था.

हालत गंभीर होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

पड़ोसियों ने बताया कि ये डॉग बंद घर के भीतर महिला को घंटों नोंचता रहा.

इस हादसे के बाद नगर निगम ने इस डॉग को अपने कब्जे में लेकर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा था.

    follow whatsapp