लखनऊ के इन पांच बाजारों में आपको मिलेगी फ्री वाई-फाई सर्विस, बदल जाएगी इनकी पूरी तस्वीर

सत्यम मिश्रा

• 08:52 AM • 09 Jun 2022

लखनऊ में नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना गुरुवार से प्रारंभ कर दी है. बता दें कि इन मॉडल बाजारों में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में नगर निगम ने पांच मॉडल बाजारों को चमकाने की योजना गुरुवार से प्रारंभ कर दी है.

बता दें कि इन मॉडल बाजारों में मेयर संयुक्ता भाटिया ने फ्री वाईफाई उपलब्ध कराने के साथ ही खम्बों और पेड़ों पर एलईडी स्ट्रिप लाइटें लगाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया है.

मेयर ने इस संबंध में बुधवार को नगर निगम के मुख्य अभियंता राम नगीना त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह के साथ समीक्षा बैठक की थी.

मेयर के अनुसार, अमीनाबाद, आलमबाग , भूतनाथ मार्केट, चौक बाजार और यहियागंज बाजार को सुंदर और सुव्यवस्थित मॉडल बाजार बनाने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है.

इस खबर की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

लखनऊ: इन 5 मॉडल बाजारों में लगेगा फ्री वाईफाई, स्ट्रिप लाइटों से चमकेगा बाजार, जानें योजना

    follow whatsapp